दिनकर भवन में आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ग्राम वनबरा की मानसिक रूप से बीमार एक महिला 10:30बजे रात्रि में हाथ में नास्ता लेकर भटकते हुई,श्री उपेन्द्र कुमार पासवान ,जिलाध्यक्ष-अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद बेगूसराय के पोखरिया स्थित घर पर आकर टाला लगा गेट को बजा रही थी,गेट की अबाज सुनकर बेटी अन्नू उठ कर गेट पर आयी तो एक महिला को खड़ा देख पूछी ,हाथ में लिए नास्ते की पैकेट रखी महिला कुछ बोल नहीं रहीं थी जिस कारणभय और डर से गेट को अंदर से ही बंद रखनाउचित समझा ।
Tags
banbara