रिपोर्ट-शयामानंद सिह भागलपुर
भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गांव मे पडोसी के द्वारा बाईजबरन जमीन पर अबैध कब्जा करते हुए गोली मारने कि धमकी का मामला प्रकाश मे आया हैं।वहीं इस मामले मे रौशन कुमार ने बताया हमारे जमीन पर पडोसी अनिल साह,सुनिल साह पिता महेंद्र साह,तपसी साह,पिता महावीर साह के सभी परिवार मिलकर अबैध कब्जा करना चाह रहा था।मना करने पडोसी सभी मिलकर मुक्का,फैट चलाकर सिने देशी पिस्तौल सटाकर जान मारने कि धमकी दिए हैं।इस मामले को लेकर थाना में लिखित आवेदन देकर जान माल कि सुरक्षा का गुहार लगाया हैं।पुलिस पुरे मामले कि तहकीकात करते हुए छानबीन मे जुट गई हैं।
Tags
bhagalpur